समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने औरैया में हुई दलित पिता की हत्या को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा।

अखिलेश यादव ने अमर उजाला में प्रकाशित औरैया घटना की ख़बर को ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा, “चाहे चंडीगढ़ हो या औरेया, देश-प्रदेश में हर जगह सत्ताधारी नारी सम्मान से ऐसे ही छेड़छाड़ कर रहे हैं और जो उनके ख़िलाफ़ जाते हैं, अब तो उन ग़रीब-कमज़ोर, दलित, दमित लोगों की हत्या भी हो रही है”।

योगी सरकार में हो रहे ताबड़तोड़ एनकाउंटर पर कटाक्ष करते हुए सपा अध्यक्ष ने कहा, “यूपी की पुलिस इनका एनकाउंटर कब करेगी या फिर सत्तापक्ष के लोगों को अभयदान मिला हुआ है”।


बता दें कि बीते शुक्रवार को यूपी के औरैया में बेटी के साथ हुई छेड़खानी की रिपोर्ट लिखाने पर एक दलित पिता की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में भाजपा के सहार मंडल के पूर्व अध्यक्ष सहित चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई।

मृतक के बड़े बेटे आशीष ने बताया कि 9 फरवरी को उसकी बहन के साथ छेड़खानी हुई थी। इस मामले में उसके पिता रामकेश ने गांव के ही भाजपा के सहार मंडल के पूर्व अध्यक्ष सर्वेश चौबे, प्रांशु चौबे और अनिल चौबे के  खिलाफ थाने में तहरीर दी, लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई।

जिसके बाद उसके पिता ने कोर्ट का रुख़ किया और कोर्ट के आदेश पर तीनों आरोपियों के ख़िलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई। इसी खुन्नस में आरोपियों ने उसके पिता को शुक्रवार शाम कचहरी से लौटते वक्त अगवा कर लिया और हत्या कर दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here