यूपी विधानसभा चुनाव होने में अब कुछ ही वक्त शेष रह गए हैं। एक बार फिर से यूपी में सियासी मुकाबला रोचक होना लगभग तय माना जा रहा है।

2022 के सियासी समर के मद्देनजर पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव अब मैदान में उतर चुके हैं।

अखिलेश यादव इन दिनों यूपी के अलग अलग जिलों के दौरे पर निकल चुके हैं। इससे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं में उत्साह और जोश देखने को मिल रहा है। समाजवादी पार्टी ने इस बार नारा दिया है “बाइस में बाइसिकल।”

इस नारे को लेकर अखिलेश यादव ने दावा किया है कि आज 22 जुलाई है। 22 में बाइसिकल की ओर… बस छह महीने और… आज से भाजपा की संवेदनहीन सरकारकी उल्टी गिनती शुरु।

 

अखिलेश यादव ने कहा है कि आज से यूपी की भाजपा सरकार की उल्टी गिनती शुरु। इसके साथ ही अखिलेश यादव ने यह भी कह दिया है कि इस बार समाजवादी पार्टी किसी भी बड़े दल के साथ गठबंधन नहीं करेगी।

इस बार अखिलेश यादव छोटे छोटे राजनीतिक दलों को अपने साथ लाने की कोशिशों में जुटे हुए हैं।

वर्ष 2017 में हुए यूपी विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव ने कांग्रेस के साथ गठबंधन किया था और फिर वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी का गठबंधन बहुजन समाज पार्टी के साथ हुआ था। इन दोनों ही गठबंधनों में अखिलेश यादव का अनुभव अच्छा नहीं रहा।

अब अखिलेश ने यह तय किया है कि इस बार समाजवादी पार्टी छोटे दलों के साथ तालमेल करेगी।

अखिलेश ने कहा है कि जो भी दल यह चाहते हैं कि भारतीय जनता पार्टी को यूपी की सत्ता से उखाड़ फेंका जाए, उनके लिए समाजवादी पार्टी के दरवाजे खुले हुए हैं।

अखिलेश यादव ने दावा किया कि इस बार के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी 350 सीटें जीतेगी और सरकार बनाएगी।

अखिलेश ने यूपी की वर्तमान योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि इस सरकार के पास गिनाने के लिए कोई काम नहीं है। वह पूर्ववर्ती सपा सरकार के कामों को अपना काम बता कर प्रचार कर रही है।

अखिलेश यादव बुधवार को साहित्य नगरी उन्नाव पहुंचे थें, जहां पर उन्होंने अपनी सरकार द्वारा किए गए कामों को गिनाया और लोगों से एक बार फिर समाजवादी पार्टी को वोट देने की अपील की।

अखिलेश की यात्राओं में उनके निशाने पर भाजपा और सीएम योगी आदित्यनाथ रह रहे हैं और सरकार की विफलताओं को मुद्दा बनाकर लोगों से परिवर्तन की अपील कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here