Akhilesh Yadav farm laws

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के बीच जुबानी हमले तेज हैं।  दोनों राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है।

इसी बीच देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को गोरखपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी पर तीखा हमला बोला।

जिसमें उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की सत्ता हासिल करने की इच्छा रख रहे लाल टोपी वाले लोग राज्य के लिए खतरे की घंटी है।  यह लोग अपनी तिजोरी भरने और आतंकवादियों पर मेहरबानी दिखाने का काम करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोरखपुर में एम्स के निर्माण को लेकर समाजवादी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए हैं।  उनका कहना है कि समाजवादी पार्टी की सरकार जब राज्य में थी।  तो उन्होंने एम्स के लिए जमीन देने में आनाकानी की थी।

आज लाल टोपी वालों को सिर्फ लाल बत्ती से ही मतलब है। लोगों के दुख तकलीफ से इन्हें कोई लेना-देना नहीं है। बता दें, लाल टोपी वालों से पीएम मोदी का तातपर्य समाजवादी पार्टी से है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लगाए गए इन आरोपों पर अब समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पलटवार किया है।

उन्होंने ट्विटर के जरिए भाजपा पर निशाना साधते हुए लिखा है कि भाजपा के लिए ‘रेड एलर्ट’ है महंगाई का; बेरोज़गारी-बेकारी का; किसान-मज़दूर की बदहाली का; हाथरस, लखीमपुर, महिला व युवा उत्पीड़न का; बर्बाद शिक्षा, व्यापार व स्वास्थ्य का और ‘लाल टोपी’ का।  क्योंकि वो ही इस बार भाजपा को सत्ता से बाहर करेगी। लाल का इंक़लाब होगा, बाइस में बदलाव होगा!

आपको बता दें कि आज अखिलेश यादव ने रालोद नेता जयंत चौधरी के साथ मिलकर मेरठ में रैली की है।  जहां की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। अखिलेश यादव और जयंत चौधरी की रैली में बड़े स्तर पर जनसैलाब देखने को मिल रहा है। जिसके दम पर सपा के लोग दावा कर रहे हैं कि इस बार राज्य की जनता अखिलेश यादव के साथ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here