यूपी उपचुनाव के नतीजों ने भारतीय जनता पार्टी के साथ ही मीडिया को भी हैरान किया है। मीडिया बीजेपी की हार और सपा की जीत के कारण तलाशने में जुटी है।

ज़ी मीडिया के संपादक सुधीर चौधरी ने भी शनिवार को ज़ी इंडिया कांक्‍लेव के दौरान बीजेपी की हार की वजह जानने की कोशिश की।

सुधीर चौधरी ने कांक्‍लेव के दौरान जब समाजवादी पार्टी के अध्‍यक्ष अखिलेश यादव से बीजेपी की हार की वजह पूछी तो अखिलेश ने हार के लिए पकौड़े वाले बयान को ज़िम्मेदार ठहरा दिया।

सपा अध्यक्ष ने चुटकी लेते हुए कहा कि हमने तो काम की बात की थी लेकिन बीजेपी ने पकौड़े की बात की, इसी पकौड़ै ने उन्हें (बीजेपी) हरा दिया।

अखिलेश यादव ने सपा की जीत की वजह काम और सच्चाई को बताया। उन्होंने कहा कि हमने चाय पर नहीं सच्‍चाई पर बात की, इसलिए हम जीत गए।

गौरतलब है कि सुधीर चौधरी ही पीएम मोदी का इंटरव्यू ले रहे थे जब उन्होंने पकौड़े को रोजगार बताया था।

कांक्‍लेव के दौरान सुधीर चौधरी ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्‍यम स्‍वामी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी यूपी उपचुनाव में हार की वजह पूछी। स्वामी ने हार के लिए प्रत्याशी को ज़िम्मेदार ठहराया।

उन्होंने कहा कि मैदान में जो प्रत्याशी थे,  वे सीएम योगी की पसंद के नहीं थे। वहीं, योगी आदित्यनाथ ने हार की वजह अति आत्मविश्वास बताई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here