गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा उपचुनाव जीतने के बाद उत्तर प्रदेश की राजनीती में बड़े बदलाव उभरकर सामने आये हैं। अब यह बदलाव सपा-बसपा के साथ आने से पूरे देश में देखने को मिल रहा है।

क्योंकि गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीट जीतकर सपा ने अन्य पार्टियों के लिए नजीर पेश की है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इसपर कहा है कि “इन चुनावों ने पूरे देश को एक सन्देश दिया है कि आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हरा पाना संभव है।”

अखिलेश यादव ने समाचार एजेंसी भाषा से बातचीत में कहा कि ‘मैं उपचुनाव में समाजवादी पार्टी को मिली जीत को बहुत बड़ी जीत मानता हूँ, क्योंकि उनमें से एक सीट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और दूसरी सीट उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने छोड़ी थी।

योगी जी देश में घूम-घूमकर बीजेपी के लिए प्रचार कर रहे थे, वे अपनी ही सीट नहीं बचा पाए। इससे पूरे देश में सन्देश गया है और कार्यकर्ताओं और आम लोगों के बीच यह विश्वास जागा है कि अगर बीजेपी को उसके गढ़ में हराया जा सकता है तो उसको कहीं भी हराया जा सकता है।’

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश ने राज्यसभा चुनाव में सपा के समर्थन वाले बसपा प्रत्याशी की हार के बारे में कहा कि सत्ता और धनबल का दुरुपयोग तो बीजेपी का चरित्र है।

राज्यसभा चुनाव में यह फिर से उजागर हो गया चुनाव में दलित उम्मीदवार के खिलाफ बीजेपी की साजिश की वजह से अगले चुनावों के लिए सपा और बसपा का गठबंधन और मजबूत हुआ है। इसके लिए मैं मायावती जी को धन्यवाद देता हूँ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here