उत्तर प्रदेश के बीटीसी शिक्षक लम्बे समय से 12,460 शिक्षकों की भर्ती के लिए योगी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी सिलसिले में यूपी के अभ्यार्थियों ने बीजेपी प्रदेश मुख्यालय पर प्रदर्शन किया।

बता दें कि 12,460 शिक्षकों की भर्ती पूर्व की अखिलेश यादव सरकार ने बहाल कर दी थी, मगर योगी सरकार ने हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद इस भर्ती पर रोक लगा रखी है।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर आरोप लगते हुए कहा है कि बीजेपी सरकार प्रदेश में हर तरह की नियुक्तियों में प्रतिशोधात्मक राजनीति का रास्ता अपना रही है, जिससे युवाओं का भविष्य अँधेरे की ओर जा रहा है।

अखिलेश ने प्रदर्शन की एक तस्वीर को ट्वीट करते हुए लिखा कि “ये उन शिक्षकों के वर्तमान की काली तस्वीर है, जिन्हें कल बच्चों का सुनहरा भविष्य बनाना है। आज की सरकार हर प्रकार की नियुक्तियों में प्रतिशोधात्मक राजनीति का रास्ता अपना रही है जिससे प्रदेश की बेरोज़गार युवा-ऊर्जा निराशा से उपजे टकराव में व्यर्थ हो रही है। ये सूरत बदलनी ही चाहिए।”

बीटीसी (सहायक शिक्षक) भर्ती के लिए अखिलेश सरकार में दिसम्बर 2016 में ही बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा 12,460 की भर्ती का शासनादेश जारी किया गया था। लेकिन योगी सरकार में काउंसलिंग के बाद नियुक्ति पत्र देने की प्रक्रिया पर रोक लगा दी गई।

जबकि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने योगी सरकार को आदेश दिया था कि चार सप्ताह के भीतर भर्ती प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाए। समयसीमा निकलने के बाद अब शिक्षक सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here