सीबीएसई पेपर लीक मामले को लेकर यूपी के पूर्व उपमुखियमंत्री अखिलेश यादव ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने पूछा, “इसकी क्या गारंटी है कि दोबारा कराए जा रहे पेपर्स फिर से लीक नहीं होंगे”।

अखिलेश यादव ने देश में लगातार हो रहे लीक्स के मामलों के लिए मोदी सरकार को ज़िम्मेदार ठहराया। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “चुनाव की तारीख़, संवेदनशील सूचनाएं व डेटा और लगातार लीक होते विभिन्न परीक्षाओं के पेपर्स दरअसल सरकार व व्यवस्था के गलत हाथों में चले जाने का परिणाम है”।

दोबारा कराई जा रही सीबीएसई की परिक्षाओं पर टिप्पणी करते हुए अखिलेश ने कहा, “दुबारा इम्तिहान देकर दूसरों की गलती की सज़ा देश के बच्चे व युवा क्यों भुगतें और इसकी क्या गारंटी कि पेपर फिर से लीक नहीं होगा”।

ग़ौरतलब है कि दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा देने वाले लाखों बच्चों के अभिभावक केंद्र सरकार और सीबीएसई के दोबारा परीक्षा के फैसले से नाराज़ हैं। कई जगहों पर छात्र इस फ़ैसले के ख़िलाफ प्रदर्शन भी कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here