उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का नारा ‘काम बोलता है’ यह स्लोगन शुक्रवार को बोलने के साथ में दिखाई भी दिया। ट्विटर पर दिन भर #GhaziabadThanksAkhilesh ट्रेंड किया , इसकी वजह अखिलेश द्वारा किए गए काम हैं। इसी के साथ इस बात पे भी मुहर लग गई कि यूपी की मौजूदा योगी सरकार दूसरों के काम का फीता काट रही है।

दरअसल, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को गाजियाबाद में देश के सबसे लम्बे एलिवेटेड रोड का उद्घाटन किया। यह एलिवेटेड रोड करीब 10 किलोमीटर लम्बा है। बता दें कि इस रोड की शुरुआत 1470 करोड़ की लागत से 2014 में हुई थी। यानि अखिलेश सरकार के कार्यकाल में तीन साल पहले काम शुरू हुआ और जब काम पूरा हो गया तो सीएम योगी ने इस रोड का ‘फीता’ काट दिया।

यही वजह है की ट्विटर पर #GhaziabadThanksAkhilesh ट्रेंड कर रहा है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने काम के ऊपर ट्वीट करके योगी पर तंज भी कसा है। अखिलेश ने लिखा, “राम-राम जपना, पराया काम अपना।” इस ट्वीट के साथ में अखिलेश ने 2016 की एक फोटो भी शेयर की है, जिसमें उन्होंने जानकारी दी थी की रोड का काम जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here