लखनऊ में हुए फर्जी एनकाउंटर पर अब यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधा है।

साथ ही ये भी कहा है कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक आम आदमी की हत्या करके ये साबित कर दिया है कि योगी सरकार में हिंसा करना कितनी बड़ी हो चुकी है।

उन्होंने ये भी कहा कि एक मल्टीनेशनल कम्पनी के कर्मचारी की हत्या से प्रदेश की छवि ख़राब हुई है।

अगर आप लखनऊ में है तो आपका कहीं भी एनकाउंटर हो सकता है, इसलिए मुस्कुराइए नहीं बल्कि ‘घबराइये की आप लखनऊ में हैं’ : संजय सिंह

अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा, उप्र में पुलिस ने एक आम आदमी की हत्या कर के साबित कर दिया है कि भाजपा सरकार में ‘एनकाउंटर’ की हिंसात्मक संस्कृति कितनी विकृत हो गयी है।

एक मल्टीनेशनल कम्पनी के एम्पलॉयी के मारे जाने से अंतरराष्ट्रीय निवेशकों की निगाह में भी प्रदेश की छवि विकृत हुई है। निंदनीय। हार्दिक संवेदना।

गौरतलब हो कि प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बीती रात विवेक तिवारी नाम के एक शख्स को पुलिस ने गोली मार दी। पुलिस का कहना था कि उन्हें गाड़ी में बैठा शख्स संदिग्ध लगा इसलिए कांस्टेबल ने आत्मरक्षा के लिए गोली चलाई।

लगेगी आग तो आएंगे ‘तिवारी’ के भी घर ज़द में, यहाँ पे सिर्फ़ ‘दलितों और मुसलमानों’ का मकान थोड़ी है!

हालाकिं योगी सरकार ने इस मामले पर निष्पक्ष जांच करवाने के आदेश दिए है मगर पुलिस के बढ़ते फर्जी एनकाउंटर पर कुछ भी कहने से फिलहाल इंकार कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here