हाल में आई फेसबुक से उसके पांच करोड़ यूज़र की डाटा लीक की खबर ने पूरी दुनिया के साथ भारत में भी यह बड़ा मुद्दा बना है। इस डाटा लीक ने विश्व के सबसे ताकतवर देश अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव को भी कथित रूप से प्रभावित किया।

आरोप है की फेसबुक डाटा लीक से भारत में भी कई चुनाव प्रभावित हुए हैं। सोशल मीडिया ने सीधे तौर से भारत में सामाजिक और राजनीतिक रूप से लोगों को प्रभावित किया है।

फेसबुक डाटा लीक इतना बड़ा मामला है कि सीधे तौर पर कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद को मीडिया के सामने आकर प्रेस कांफ्रेंस कर सफाई देनी पड़ी। लेकिन देश में हो रहे हजारों करोड़ के बैंक घोटाले पर मोदी मंत्रिमंडल में शामिल कोई भी मंत्री मीडिया के सामने आकर सफाई नहीं देता। वो चुपचाप बैंकों को लुटने दे रहे हैं मुद्दा गर्माने पर सरकार की तरफ से कड़ी कार्यवाई करने की बात कह दी जाती है।

आम आदमी पार्टी की विधायक अलका लांबा ने ट्वीट करके केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद पर और मोदी सरकार पर हमला किया है।

उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि “FB से 50 लाख लोगों का ‘डाटा चोरी’ होने पर इतना हंगामा की केंद्र सरकार में मंत्री रविशंकर प्रसाद को प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलानी पड़ी और देश को सूचित किया गया, पर बैंकों को हर रोज करोड़ों रुपयों का चुना लगा कर बड़े व्यापारी विदेश भागने में कामियाब हो रहे हैं उस पर कोई चिंता या चर्चा नहीं।“


गौरतलब है कि नीरव मोदी, विजय माल्या, विक्रम कोठारी जैसे फ्रॉड उद्योगपति बैंकों का पैसा आराम से चुराकर विदेश भागने में कामयाब हो रहे हैं और मोदी सरकार हाथ पर हाथ धरे तमाशा देख रही है।

विदेश में बैठे ये भगोड़े वहीं से कह रहे हैं कि वो भारत में आकर सीबीआई को जवाब देने में असमर्थ हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here