उत्तर प्रदेश के उन्नाव रेप कांड की चर्चा पूरे देश में हो रही है, इसी कड़ी में इस मामले की गूंज दिल्ली विधानसभा में भी सुनाई दी। आम आदमी पार्टी की विधायक अलका लाम्बा ने विधानसभा में अपनी बात रखते हुए बीजेपी और योगी सरकार पर कड़े प्रहार किए। उन्होंने पीएम मोदी और योगी की ओर इशारा करते हुए कहा कि “किसी भी शाषक का पिता होना और खासतौर से बेटी का पिता होना बेहद जरुरी है।”

अलका ने कहा कि “अगर कोई शाषक बेटी का पिता होगा तो वो जरूर उस पिता का दर्द समझ पाएगा जो अपनी गैंगरेप का शिकार हुई बेटी की आवाज उठाते-उठाते जेल में मार दिया गया।” वहीं जब पीड़ित बेटी ने अपनी आवाज उठाई तो दबंग बीजेपी विधायक के लोगों ने अपने बहुबल से उसे चुप करवा दिया।

अलका ने विधानसभा में उन्नाव रेप कांड के सभी पहलुओं से सदन में मौजूद लोगों को अवगत करवाया। यह सोचने वाली बात है कि उन्नाव की घटना की बात दिल्ली विधानसभा में पुरजोर तरीके से उठाई जा रही है लेकिन बीजेपी का एक भी नेता इस मामले पर कुछ बोलने तक के लिए राजी नहीं है।

बता दें कि आरोपी बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर अभी भी सलाखों के बाहर है। लेकिन सरकार अभी भी विधायक को बचाने में लगी हुई है। देश की करोड़ों बेटियां एक बेटी के लिए इंसाफ की मांग कर रही हैं, मगर अफसोस है कि पूरी भाजपा सरकार एक बलात्कार और हत्या के आरोपी विधायक को बचा रही है, क्या यही है पीएम मोदी का न्यू इंडिया?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here