दलितों की नाराज़गी का सामना कर रही बीजेपी ने भुवनेश्वर में आरक्षण को नहीं हटाने की बात कही। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हर बार यह अफवाह फैलाई जाती है कि भाजपा आरक्षण को हटाने जा रही है।

उन्होंने कहा कि बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर जी द्वारा निर्मित देश के संविधान में हमारी पूर्ण आस्था है। मैं एक बार फिर से स्पष्ट कर देना चाहता हूँ कि भारतीय जनता पार्टी न रिजर्वेशन हटाएगी और न ही किसी को रिजर्वेशन हटाने देगी।

अमित शाह के इस बयान पर आम आदमी पार्टी की विधायक अलका लांबा ने प्रतिक्रिया दी है।

उन्होंने एक ट्वीट के ज़रिए कहा कि जहां अमित शाह आरक्षण न हटाने की बात करते हैं वहीं उनके समर्थक व्हाट्सऐप पर आरक्षण को खत्म करने के लिए अभियान चलाते हैं। सोशल मीडिया पर बीजेपी समर्थक आरक्षण को लेकर न जाने भद्दे मज़ाक बना रहे हैं।

अलका लांबा ने बीजेपी सरकारों पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी शासित राज्यों में दलितों के घर भी जलाए जा रहे हैं। उन्होंने जनता को सावधान करते हुए कहा कि बीजेपी की कथनी और करनी में अंतर है।

ग़ौरतलब है कि आरक्षण के मुद्दे को लेकर दलित बीजेपी से नाराज़ चल रहे हैं। दलितों की इसी नाराज़गी के चलते बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह आरक्षण को नहीं ख़त्म करने की बात कर रहे हैं। फ़िलहाल उनकी सरकार ने इस मुद्दे पर कोई फ़ैसला नहीं किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here