बोलता उत्तर प्रदेश ( लखनऊ) : समाजवादी पार्टी Samajwadi party के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश Akhilesh Yadav यादव ने भाजपा सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है।

सातवें चरण की विजय रथ यात्रा से लौटे अखिलेश यादव ने रविवार को प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि, हमारे सभी फोनों को सुना जा रहा है, सबको लिसनिंग पर लगाया गया है, जिसकी रिकॉर्डिंग शाम को खुद मुख्यमंत्री सुनते हैं।

दरअसल यूपी में समाजवादी पार्टी के नेताओं के घर पड़े आयकर विभाग के छापे पर अखिलेश यादव प्रेस कॉफ्रेंस कर रहे थे।

उन्होंने तभी यह बात कह कर सबको आश्चर्यचकित कर दिया। उन्होंने सीधे आरोप उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर लगाए। मुख्यमंत्री आवास में उनकी और उनसे जुड़े लोगों की रिकॉर्डिंग शाम को सुनी जाती है।

योगी-शाह की रैली से लौटे निषादों ने कहा-BJP को वोट नहीं देंगे, आरक्षण की घोषणा नहीं कर रहे हैं

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले लखनऊ के वरिष्ठ पत्रकारों ने ट्विटर स्पेस पर इस बात पर चिंता जाहिर करते हुए नाराजगी जताई थी। उत्तर प्रदेश की एसटीएफ पर सीधे आरोप लगाते हुए सवाल खड़े किए थे।

जिसपर एसटीएफ ने उन वरिष्ठ पत्रकारों को नोटिस जारी कर जवाब भी मांगा था। लेकिन उसके नोटिस देने पर उल्टे सवाल खड़े हो गए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here