फूलपुर उपचुनाव में बीजेपी अपनी सीट बचाने के लिए खूब जोर-शोर से प्रचार कर रही है। ये सीट केशव प्रसाद मौर्या के उपमुख्यमंत्री बनने के बाद खाली हो गई थी।

अब जब केशव प्रसाद के साथ-साथ उनके बेटे योगेश भी चुनाव प्रचार करने पहुंचे तो उनकी भी गाड़ी पर पार्टी का झंडा लगा रखा था।

जबकि चुनाव आयोग के नियमों के अनुसार, सिर्फ एक गाड़ी पर ही झंडा लगा होना चाहिए। पुलिस ने उनके एक झंडे की इजाजत होने पर दो कारों पर पार्टी का झंडा देख पुलिस ने उनके बेटे की गाड़ी से बीजेपी का झंडा उतरवा दिया।

दरअसल फूलपुर उपचुनाव के चलते चुनाव आयोग ने शहर में आचार संहिता लगाई है। जिसके तहत ये प्रशासन ने मजिस्ट्रेट को सख्त निर्देश दिए है की आचार संहिता का पालन होना चाहिए चाहे वो जो भी हो।

इसी निर्देश के तहत जब पुलिस प्रशासन की टीम चुनाव प्रचार के प्रयोग में लाई जा रही सभी गाड़ियों पर नज़र रख रही थी। इसी क्रम में केशव प्रसाद मौर्या के बेटे योगेश की कार से पुलिस ने पार्टी का झंडा उतरवाया। पता चला कि एक झंडे की इजाजत थी लेकिन कार पर दो झंडे लगे थे।

बता दें कि फूलपुर और गोरखपुर में आने वाली 11 मार्च को मतदान होने है, जिसका नतीजा 14 मार्च को आयेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here