उत्तर प्रदेश में लगातार बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा को तोड़ा जा रहा है। अब बहरियाबाद थाना क्षेत्र के मीरपुर गांव में अराजक तत्वों ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया है। इसके बाद गांव में तनाव फैल गया। गुस्साए लोगों ने आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए चक्काजाम करने की कोशिश की।

पुलिस के मुताबिक, बहरियाबाद थाना क्षेत्र के मीरपुर गांव में करीब 25 वर्ष से पहले स्थापित की गई डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को रविवार देर रात कुछ लोगों ने क्षतिग्रस्त कर दी। सोमवार तड़के जब लोगों ने प्रतिमा क्षतिग्रस्त देखी तो गांव में तनाव फैल गया।

बता दें, कि उत्तर प्रदेश में अंबेडकर की मूर्ति तोड़े जाने का कोई पहला मामला नहीं है। पिछले दिनों आजमगढ़ के कप्तानगंज के राजापट्टी गांव में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा तोड़ दी गई थी। इससे पहले मेरठ में कुछ असामाजिक तत्वों ने प्रतिमा को नुकसान पहुंचाया था। इसके अलावा हाल ही में एक मूर्ति को भगवा रंग दिया गया था।

मौके पर पहुंचे दलितों ने धरना देना शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर एसडीएम सैदपुर सत्यम मिश्र तथा सीओ सैदपुर मुन्नी लाल गोंड समेत पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभालने का प्रयास किया। लेकिन आक्रोशित लोग नहीं माने, लोगों ने कहा कि तीसरी बार प्रतिमा का क्षतिग्रस्त किया गया है। लोगों को पुलिस अधिकारियों ने किसी प्रकार शांत कराया और प्रतिमा की मरम्मत कराने का आश्वासन दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here