‘रम’ में ‘राम’ ढूंढने वाले सपा नेता नरेश अग्रवाल सोमवार को बीजेपी को शामिल हो गए। राम की राजनीति करने वाली बीजेपी ने सत्ता के सुख के लिए अपनी विचारधार से भी समझौता कर लिया।

जुलाई 2017 को नरेश अग्रवाल ने राज्यसभा में कहा था कि ‘व्हिस्की में विष्णु बसे, रम में बसे श्रीराम, जिन में माता जानकी और ठर्रे में हनुमान, बोला सियावर रामचंद्र की जय।’

नरेश अग्रवाल के इस बयान पर बहुत विवाद हुआ था। तमाम बीजेपी नेताओं ने नरेश अग्रवाल को भला बूरा कहा था। ख़ैर, अब नरेश अग्रवाल बीजेपी के चहेते बन चुके हैं।

लेकिन बीजेपी समर्थकों का एक बड़ा हिस्सा नरेश अग्रवाल को पार्टी में लिए जाने से नाराज है। नरेश अग्रवाल के बीजेपी में शामिल होने को लेकर गोदी मीडिया भी नाराज नजर आ रही है।

न्यूज 18 के फायर ब्रांड एंकर जिन्हे प्यार से हिंदी का अर्णब गोस्वामी भी कहा जाता है ‘अमिश देवगन’ भी शायद नाराज है। नरेश अग्रवाल के बीजेपी में शामिल होने पर अमिश देवन ने अपने शो का टॉपिक रखा है ‘विवादों के नरेश का बीजेपी में क्या काम?’

अमिश देवगन न्यज 18 पर ‘आर/पार’ नाम से शाम 6:57 बजे शो आता है। इस शो के आज का टॉपिक है ‘विवादों के नरेश का बीजेपी में क्या काम?’ अमिश देवगन भी वही सवाल पूछ रहे हैं जो बीजेपी से नाराज भक्त पूछ रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here