उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के आने के बाद उनकी पार्टी के नेताओं की दबंगई कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। मुरादाबाद में बीजेपी नेता अमित चौहान ने पुलिस थाने खड़े होकर पुलिस वालें को धमकी देते हुए नज़र आ रहे है।

उन्होंने पुलिस को धमकाते हुए कहा कि अगर पुलिस स्टेशन में कुछ गलत हो मुझे सबूत दो मैं टोपी उतरवा दूंगा।


दरअसल डिलारी में पूनम देवी ब्लॉक प्रमुख की शपथ समारोह में बीजेपी नेता राजपाल सिंह चौहान सहित उनके सुपुत्र अमित चौहान वहां पहुंचे हुए थे। इस दौरान उन्होंने इंस्पेक्टर शरद मलिक को बीजेपी जिलाध्यक्ष हरिओम शर्मा की मौजूदगी में जमकर धमकाया।

इतना ही नहीं उन्होंने धमकाते हुए ऑन ड्यूटी इंस्पेक्टर को 2 सेकेंड में टोपी उतरवाने की धमकी दे डाली। उन्होंने कहा कि यह भाजपा की सरकार है।

बीजेपी नेता की नाराजगी की वजह बताया जा रहा है की डिलारी के गांव कुआ खेड़ा में एक मंदिर निर्माण को लेकर विवाद हुआ है। फिलहाल इस मामले में आला अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here