भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) आज शुक्रवार को अपना 38वां स्थापना दिवस मना रही है। इस मौके पर पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने मुंबई में एक बड़ी रैली को संबोधित किया। संबोधन के दौरान अमित शाह इतने उत्साहित थे कि उन्होंने विपक्षी वदलों की तुलना सांप-कुत्ता-बिल्ली से कर दी।

अमित शाह ने कहा कि 38 साल पहले अटल जी ने मुंबई में बीजेपी की स्थापना की थी, तब उन्होंने कहा था कि अंधेरा छटेगा, सूरज निकलेगा और कमल खिलेगा। आज पूरे देश में कमल खिला हुआ है। बता दें कि बीजेपी मौजूदा समय में केंद्र के साथ देश के 20 राज्यों की सत्ता पर काबिज़ है।

अमित शाह के भाषण में सत्ता का अहंकार ख़ूब झलका और वह सारी मर्यादा भूल गए। उन्होंने विपक्षी दलों की तुलना सांप-कुत्ता-बिल्ली से कर डाली। शाह ने कहा कि जब बाढ़ आती है तो जंगल में हर पेड़ गिर जाता है और वट वृक्ष खड़ा रहता है। जब बाढ़ आती है तो सांप-कुत्ता-बिल्ली सब अपने आप को बचाने के लिए पेड़ पर चढ़ जाते हैं।

शाह ने कहा कि मोदी की बाढ़ के डर से सांप-नेवला-कुत्ता एक साथ होकर चुनाव लड़ रहे हैं। आज मोदी जी के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार 20 से अधिक राज्यों में है। 2019 में एक बार फिर बीजेपी बहुमत के साथ सरकार बनाएगी।

बता दें कि 6 अप्रैल 1980 में आज ही के दिन देश की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी भारतीय जनता पार्टी का गठन हुआ। अटल बिहारी वाजपेयी इसके पहले अध्यक्ष थे। 1984 के अपने पहले आम चुनाव में लोकसभा की केवल दो सीटें जीतने वाली बीजेपी 2014 में देश की सबसे बड़ी पार्टी बन गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here