ऑनलाइन फूड सर्विस वेबसाइट Zomato के मुस्लिम डिलिवरी बॉय से खाना लेने से इनकार करने वाले अमित शुक्ला की मुश्किलें अब बढ़ती नज़र आ रही हैं। पुलिस ने शुक्ला के ख़िलाफ़ कार्रवाई करते हुए उसे नोटिस जारी किया है।

इसके साथ ही पुलिस पड़ताल में ये बात भी सामने आई है कि शुक्ला ने मुस्लिम डिलिवरी बॉय से खाना लेने से इनकार सिर्फ़ सुर्ख़िया बटोरने और नफ़रत फैलाने के उद्देश्य से किया। शुक्ला के पुराने रिकॉर्ड को जब खंगाला गया तो पता चला कि वह पहले ज़ोमैटो से नॉन वेज आर्डर कर चुका है, जिसे पहुंचाने वाला ग़ैर हिंदू था।

जबलपुर के पुलिस अधीक्षक अमित सिंह ने कहा, ‘हमने एक नोटिस जारी किया है, जो अमित शुक्ल को भेजा जाएगा। उन्हें चेतावनी दी जाएगी कि अगर भविष्य में इसी तरह का कृत्य दोहराते हैं, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन पर नजर रखी जा रही है।’

डिलीवरी बॉय से बोलीं साक्षी जोशी- दुखी मत हो, तुम मेरे लिए खाना लाओ, मैं खुशी खुशी खाऊंगी

सिंह ने कहा कि ज़ोमैटो का रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। इसमें पता चला है कि अमित शुक्ला ने पूर्व में जोमैटो से हैदराबादी बिरयानी (मांसाहारी) मंगाया था और डिलिवरी बॉय गैर हिंदू था। उस समय उन्होंने कोई आपत्ति नहीं की थी। अमित ने जो किया है वह भारतीय संवैधानिक मूल्यों के खिलाफ है। उन्हें पाबंद करने के लिए अनुविभागीय अधिकारी (एसडीएम) के न्यायालय में मामला दायर किया गया है।

बता दें कि मंगलवार को जबलपुर के रहने वाले अमित शुक्ला ने Zomato से खाना ऑर्डर किया था। शुक्ला को जब खाना पहुंचाने एक मुस्लिम डिलीवरी ब्वॉय पहुंचा, तो उसने खाना लेने से इनकार करते हुए जोमैटो से दूसरा डिलिवरी ब्वॉय भेजने के लिए कहा। इसपर कंपनी ने भोजन पहुंचाने वाले डिलीवरी ब्वॉय के धर्म को लेकर ग्राहक की शिकायत मानने से इनकार कर दिया।

रवीश को अवार्ड दिए जाने पर बोलीं प्रियंका- सच कहने और निडर होकर आलोचना करने वाले पत्रकार को बधाई

इसके बाद शुक्ला ने ट्वीट कर कहा, “मैंने अभी-अभी Zomato से एक ऑर्डर कैंसिल किया है, क्योंकि उन्होंने मेरा खाना एक गैर-हिन्दू व्यक्ति के हाथों से भेजा। शिकायत करने पर उन्होंने कहा कि वे उसे न तो बदल सकते हैं और न ही ऑर्डर रद्द कर पैसा वापस कर सकते हैं। मैंने कहा कि मुझे खाना लेने के लिए आप बाध्य नहीं कर सकते। मुझे पैसे वापस नहीं चाहिए, बस मेरा ऑर्डर रद्द करो।”

शुक्ला के इस ट्वीट का ज़ोमैटो ने शानदार जवाब दिया था। ज़ोमैटो ने ट्वीट कर कहा, “खाने का कोई धर्म नहीं होता है। खाना खुद में ही एक धर्म है।” जोमैटो अपने रुख पर टिकी रही और डिलिवरी ब्वॉय को बदलने से मना कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here