उत्तर प्रदेश में लगातार बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा को तोड़ा और क्षतिग्रस्त किया जा रहा है। लेकिन इस बार बदायूं में अम्बेडकर की प्रतिमा को तोड़ा नहीं गया बल्कि उसे भगवा रंग में रंग दिया गया।

इसको लेकर राजनीती गर्म हो गई है। बता दें पूरे देश में लगी अम्बेडकर की प्रतिमा नीले रंग की होती हैं। यही नहीं अम्बेडकर को कोट-पैंट की जगह शेरवानी पहनाई गई है।

अम्बेडकर की प्रतिमा को भगवा करने को लेकर राजनीतिक प्रतिक्रियां आ रही हैं। समाजवादी पार्टी से प्रवक्ता अनिल यादव ने सीएम योगी पर आरोप लगते हुए ट्वीट करके कहा है कि “योगी ने बदायूँ में बाबा साहब की भगवा रंग से पुती मूर्ति लगवा दी। क्या अब बाबा साहब को भी हिन्दू होने का सबूत देना होगा?”


विरोध होने पर बाबा साहब की मूर्ति को फिर से नीले रंग से पोत दिया गया है।

हालांकि उनके बयान के जो भी मायने हों, बाबा साहब ने अपनी हिंदू पहचान से किनारा कर लिया था।

बता दें कि इस समय देश में कई ऐसे मुद्दे चल रहे हैं जिससे केंद्र की मोदी सरकार घिरती नजर आ रही है। 2 अप्रैल को दलितों द्वारा भारत बंद में 12 लोगों की मौत पर भी बीजेपी बैकफुट पर है।

अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर भी बीजेपी अम्बेडकर पर इसलिए राजनीती कर रही है। आम लोग इन बेवजह के मसलों उलझे रहे ताकि आप आपस में भिड़े रहो और असली मुद्दों से सबका ध्यान भटका रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here