कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा खत्म करने के एक महीना पूरा हो रहा है। अभी तक कश्मीर में सरकार हालत सामान्य बता रही है मगर विदेशी मीडिया की तमाम रिपोर्ट कुछ और बात बयान कर रही है। ऐसे में धारा 370 खत्म करने के बाद सरकार घोषणा तो कई कर रही है मगर ज़मीन पर दिक्कतें अभी भी जारी है।

दरअसल जम्मू कश्मीर में ज्यादातर लोगों के रोजगार सिर्फ पर्यटकों पर ही निर्भर रहते थे, जो अब बंद पड़े हैं, सामान्य हो रहे हालात पर अब इन लोगों को भी अपनी रोजी चलने की आस होने लगी है। पिछले महीने 5 अगस्त को गृहमंत्री अमित शाह ने लोकसभा में 370 को हटाने की घोषणा की थी। इसके बाद से घाटी में हर तरफ कर्फ्यू जैसे हालात है।

पांच अगस्त से पूरे जम्मू-कश्मीर में मोबाइल फोन, इंटरनेट सेवाएं निरस्त कर दी गई। बाजार, स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए और सड़कों पर भारी सुरक्षाबलों की तैनाती की गई। वहीं चार अगस्त की मध्यरात्रि को उमर अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती समेत कई नेताओं और अलगावादियों को नजरबंद कर दिया गया था जो अभी कैद में ही है।

IAS अधिकारी ने दिया इस्तीफा, साथी अधिकारी बोले- कश्मीरियों पर ज्यादती से परेशान थे

कश्मीर से धारा 370 हटने के एक महीने पूरे होने पर फिल्म निर्देशक अनुभव सिन्हा ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि आज कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बने एक माह हुआ। बधाई हो। मुझे विश्वास है सभी कश्मीरी उस घड़ी का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं जब वो सड़कों पे उतर के भारत माता की जय के नारे लगाएँगे। तमाम देशवासियों और राजनेताओं को उनके संयम पर साधुवाद।

बता दें कि बीते 5 अगस्त को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 को हटाने का ऐलान किया था। साथ ही जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को अलग करते हुए दोनों को ही केंद्र शासित प्रदेश घोषित किया था, मगर उसके बाद से लगातार सरकार की तरफ से हालत ठीक बताए जा रहें है मगर असल हालत कुछ और हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here