देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की चेयरपर्सन अरुंधति भट्टाचार्य ने मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्री ज्वाइन कर ली है।

वो पांच साल तक सकाईट्रान आईएनसी के लिए काम करेगी जिसकी मंजूरी रिलायंस के बोर्ड ने दे दी है। ये पहली बार नहीं है जब किसी सरकारी कर्मचारी ने रिलायंस का हाथ थामा हो।

इस मामले पर शीतल पी सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखा- देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक की बीते बरस तक चेयरमैन रहीं अरुंधति भट्टाचार्य अब रिलायंस में पाँच बरस के लिये डायरेक्टर बन गई हैं।

नाम बदलने में महारथी योगीजी क्या आप अपने ‘विकास’ के नारे को बदलकर ‘विनाश’ करेंगे? : प्रकाश राज

उन्होंने ही चेयरमैन रहते डिजिटल बैंकिंग में SBI और रिलायंस का समझौता कराया था! ओएनजीसी बीएसएनएल के बाद अब स्टेट बैंक अंबानी जी के चरणों में! जै हो माता महारानी की ! नवरात्रि शुभ हो।

गौरतलब हो कि भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की पूर्व चेयरपर्सन अरुंधति भट्टाचार्य ने नोटबंदी की आलोचना भी की थी। उन्होंने कहा था कि बैंकों को नोटबंदी की तैयारी के लिये और समय दिया जाना चाहिए था।

मेक इन इंडिया के नाम पर ‘अंबानी’ को मिला राफेल टेंडर, क्या HAL नहीं रिलायंस ही मोदी का इंडिया है?

अरुंधति ने एक मीडिया कार्यक्रम में कहा था अगर हम किसी नई तरह की चीज़ के लिये तैयार होते हैं, तब यह ज़्यादा सार्थक और बेहतर होता।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here