एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन औवैसी ने पीएम मोदी पर कई मुद्दों को लेकर निशाना साधा है। ओवैसी ने बाबरी मस्जिद से लेकर हाल ही में हुए पीएनबी घोटाले पर मोदी सरकार को कटघरें में खड़ा किया है।

ओवैसी ने बैंक घोटालों पर बोलते हुए कहा कि जिन्होंने घोटाला किया है वो क्या मुसलमान थे? उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जिसे भाई बोला वो उन्हें लूटकर भाग गया।

प्रधानमंत्री मोदी और उनकी सरकार पर तीखें सवाल करने वाले असदुद्दीन औवैसी ने खुद को पाकिस्तानी कहें जाने पर मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया है। एसआईओ (स्टूडेंट ऑफ इस्लामिक आर्गेनाईजेशन) के कार्यक्रम में पहुंचें ओवैसी ने बैंक घोटाले पर कहा कि मैं प्रधानमंत्री मोदी से पूछना चाहता हूं हर्षद मेहता, केतन पारेख, नीरव मोदी क्या मुसलमान थे?

हमारे वजीरे आजम ने एक भाई को कहा मेहुल भाई। क्या वो मुसलमान थे। आपने जिसको भाई कहा वही तो लूट कर भाग गया है।

ओवैसी ने खुद को पाकिस्तानी कहें जाने पर अपने आलोचकों पर भी निशाना साधते हुए लिखा कि ‘हमने बहुत नारे दिए। हिंदू मुस्लिम भाई-भाई लेकिन क्या हुआ। हम मुसलमान तो नहीं हुए, वह जरूर हिंदू राष्ट्र की ओर चले गए।

हमको इस मुल्क में दूसरे दर्जे के शहरी बनाने का जो लोग ख्वाब देख रहे हैं। जो आज भी हमको पाकिस्तानी कहकर पुकारते हैं।

बाबरी मस्जिद पर उन्होंने दावा करते हुए कहा कि ‘हमारी मस्जिद वहां पर है, थी और इंशाअल्लाह वहीं पर रहेगी। दुबारा वहीं पर बनाएंगे।

जब सुप्रीम कोर्ट हमारे हाथ में फैसला देगा, और फैसला आएगा तो हमको पूरी उम्मीद है कि आस्था के बुनियाद पर नहीं, एविडेंस के बुनियाद पर आएगा।

उन्होंने आगे कहा कि ‘ये लोग जो हमको डरा रहे हैं, चाहे हमारे शरीयत के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं, चाहे हमको कह रहे हैं कि मस्जिद छोड़ दो, नहीं, हम अपने मस्जिद को हरगिज नहीं छोड़ेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here