उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सभी राजनीतिक दल किसी ना किसी मुद्दे पर योगी सरकार को घेर रहे हैं। इस कड़ी में ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी का नाम भी शामिल है।

दरअसल इस बार के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी भी अपनी किस्मत आजमाने जा रहे हैं।

इससे पहले असदुद्दीन ओवैसी ने जातिगत जनगणना को लेकर भाजपा पर निशाना साधा है।

असदुद्दीन ओवैसी ने जातिगत जनगणना करवाए जाने की वकालत की है। उनका कहना है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास संसदीय शक्ति है। उन्हें जातिगत जनगणना को लेकर कानून बनाना चाहिए और ओबीसी का वर्गीकरण भी जरूरी है।

इसके अलावा ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी निशाना साधा है।

उन्होंने कहा है कि योगी सरकार ने क्या-क्या नाम बदल दिए हैं। इलाहाबाद का नाम प्रयागराज कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश के 37 लाख बेरोजगार नौजवानों के नाम अनइंप्लॉयमेंट पोर्टल पर है। नाम बदलने से ज्यादा काम करने की जरूरत है।

बताया जाता है कि योगी सरकार कई अन्य शहरों के नाम बदलने पर भी विचार कर रही है।

इससे पहले भी असदुद्दीन कई मुद्दों पर योगी सरकार को घेरते आए हैं। लेकिन बेरोजगारी का मुद्दा इस वक्त भाजपा के गले की फांस बनता जा रहा है। इस मामले में सभी विपक्षी दलों द्वारा भाजपा को घेरा जा रहा है।

इसके अलावा सड़कों पर उतर कर युवाओं द्वारा भी भाजपा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं।

रोजगार की मांग करने वाले युवाओं पर उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किया जाता है। जिससे लोगों में भाजपा के खिलाफ और भी ज्यादा आक्रोश भर गया है।

गौरतलब है कि इस बार भारतीय जनता पार्टी को मात देने के लिए कई छोटे राजनीतिक दल एकजुट हो रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here