कैश की किल्लत को लेकर मोदी सरकार चारो तरफ़ा हमला शुरू हो गया है। जहां ममता बनर्जी इसे नोटबंदी से जोड़कर देख रही है वहीँ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी इसे नीरव मोदी से जोड़ रहे है। देश के राज्यों में बैंक एटीएम पैसे न होने की वजह से काफी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अब इस मामले पर आम आदमी पार्टी के नेता आशुतोष ने पीएम मोदी को शुक्रिया कहा है।

आशुतोष ने सोशल मीडिया पर लिखा देश की अच्छी भली अर्थव्यवस्था को बरबाद करने के लिये मोदी जी का शुक्रिया। नौकरी नहीं, रोज़गार नहीं, अब कैश भी नहीं।

कैश संकट में अब रिज़र्व बैंक का बयान आया है आरबीआई ने भरोसा दिलाया है जल्द ही हालत सामान्य हो जायेंगें।

आरबीआई ने कहा है कि देश में कैश का कोई संकट नहीं है। बैंकों के पास पर्याप्त मात्रा में कैश मौजूद है। सिर्फ कुछ एटीएम में ही लोजिस्टिक समस्या के कारण ये संकट पैदा हो गया है। आरबीआई ने कहा कि एटीएम के अलावा बैंक ब्रांच में भी भरपूर मात्रा में कैश मौजूद है।

आरबीआई ने सभी बैंकों को आदेश दिया है कि वह एटीएम में कैश की व्यवस्था करे। आरबीआई ने कहा है कि मार्च-अप्रैल के दौरान इस प्रकार की समस्या आती है पिछले साल भी ऐसा हुआ था। ये सिर्फ एक-दो दिनों के लिए ही है।

देश के कई राज्यों में कैश की कमी की खबरें हैं। कई छोटे शहरों में एटीएम खाली हैं और बाहर ‘नो कैश’ का बोर्ड लगा हुआ है। उत्तर प्रदेश से लेकर बिहार, गुजरात, झारखंड और मध्यप्रदेश के शहरी और ग्रामीण इलाकों में एटीएम में कैश न होने की शिकायत आ रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here