गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा उपचुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान ने बड़ा बयान दिया हैं। उन्होंने ईवीएम को लेकर भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि अगर ईवीएम मशीन से वोटिंग हुई तो भारतीय जनता पार्टी की जीत होगी।

अगर बैलेट पेपर से मतदाताओं द्वारा मुहर लगेगी तो समाजवादी पार्टी इन दोनों सीटों पर जीत हासिल करेगी।

यूपी इन्वेस्टर्स समिट पर आजम ने तंज करते हुए कहा कि क्या किसी उद्योगपति ने कहा है कि कितने रुपए इन्वेस्ट करेंगे? सभी ने कहा है संभावना है, कोशिश करेंगे।

बता दें कि गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीट क्रमशः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के सीट से इस्तीफा देने की वजह से खाली हुई है। इन दोनों सीटों पर 11 मार्च को मतदान होंगे और नतीजे 14 मार्च को आएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here