14 मार्च को यूपी की दो लोकसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के परिणाम आए। योगी आदित्यनाथ अपने मठ का क्षेत्र चुनाव में हार गए। जिस गोरखपुर संसदीय क्षेत्र से पहले योगी आदित्यनाथ के गुरू अवैधनाथ जीतते आ रहे थे, उसके बाद 1998 से योगी खुद लगातार पांच बार सांसद बने, आज उस संसदीय क्षेत्र पर किसा और पार्टी का कब्जा है।

गोरखपुर सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी प्रवीण कुमार निषाद ने 21,961 वोट से भारतीय जनता पार्टी के उपेंद्र दत्त शुक्ल को हरा दिया है। चुनाव आयोग के मुताबिक़, समाजवादी पार्टी को 4,56,437 वोट मिले और भारतीय जनता पार्टी को 4,34,476 मिले।

वही फूलपुर सीट से समाजवादी पार्टी उम्मीदवार नागेंद्र सिंह पटेल 59,213 वोट से जीते हैं। भारतीय जनता पार्टी के कौशलेंद्र सिंह पटेल को हार का सामना करना पड़ा है। सपा को 3,42,796 और भाजपा को 2,83,183 वोट मिलें हैं।

इस परिणाम की घोषणा के बाद लोगों को सीएम योगी का होली-ईद वाला विवादित बयान आने लगा है। 6 मार्च को विधानसभा में बोलते हुए कहा था ‘मैं हिंदू हूं, ईद नहीं मनाता, इसका मुझे गर्व है’

शायद गंगा-जमुनी तहज़ीब के साथ पली बढ़ी जनता को योगी का ये कट्टर बयान पसंद नहीं आया। समाजवादी पार्टी की जीत के बाद आजम खान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कुछ बहुत ही प्यारी बातें कही।

उन्होंने कहा “मैं योगी जी से कहना चाहता हूं कि अगर आप ईद नहीं मनाओगे तो हमारी सेवईं कौन खाएगा? और अगर हम होली नहीं मनाएंगे तो आपकी गुझिया कौन खाएगा? हमें गुझिया नहीं खिलाएंगे आप, हमारी सेवईं नहीं खाएंगे आप, तो ये कैसा हिंदुस्तान होगा? “ – आज़म ख़ान


आज़म खाने के इस बयान को शेयर करते हुए समाजवादी पार्टी की प्रवक्ता पंखुड़ी पाठक ने लिखा कि ‘आज़म साहब को मीडिया कितना भी बदनाम कर ले लेकिन जिस भी व्यक्ति ने आज़म साहब को सुना है वो यही कहेगा कि वह हमारी गंगा-जमनी तहज़ीब, हमारी मिली जुली विरासत, हमारे धर्मनिरपेक्ष सिद्धांतों की जीती जागती मिसाल हैं।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here