हरियाणा के गुड़गांव में चल रही 61वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप बिग बोर राइफल में अज़ीम अहमद ने नेशनल शूटर का खिताब हासिल किया।

गुड़गांव के कादरपुर में द नेशनल राइफल एसोसियशन ऑफ इंडिया और सीआरपीएफ के सहयोग यह प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। यूपी के शहाजहाँपुर निवासी अज़ीम अहमद को अब नेशनल शूटर का दर्जा हासिल हो गया है।

इससे पहले अहमद यूपी स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप का खिताब भी अपने नाम कर चुके हैं।

बोलता उत्तर प्रदेश संवाददाता से बातचीत करते हुए अज़ीम अहमद ने बताया कि, आज मेरे लिए खुशी का दिन है। मेरी मेहनत सफल हो गई है। स्टेट से नेशनल शूटर बनना मेरे लिए एक सपने जैसा था। यह मेरे कोच हारिस उल हक़ की वजह से हक़ीकत में बदल सका है। उन्होंने मेरे ऊपर भरोसा दिखाया फिर मुझे हमेशा जीतने के लिए प्रोत्साहित किया। मैं उनका हमेशा शुक्रगुजार रहूँगा। और आगे भी ऐसे ही मेहनत करता रहूँगा।

अज़ीम अहमद ने 61वीं नेशनल चैंपियनशिप प्रतियोगिता से पहले 27वीं ऑल इंडिया जीवी मावलंकर प्रतियोगिता क्वॉलिफाई की थी। 61वीं नेशनल चैंपियन प्रतियोगिता 300 मीटर बिग बोर शूटिंग प्रतियोगिता थी।

आपको बता दें कि, अज़ीम अहमद शहाजहाँपुर के पहले व्यक्ति है जिन्होंने शूटिंग प्रतियोगिता में नेशनल शूटर तक का सफर तय किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here