देश में मूर्ति तोड़ो मुहीम चली है। जिसके तहत त्रिपुरा से लेकर तमिलनाडु तक में जननायकों की मूर्ति तोड़े जाने के बाद अब मेरठ में सविंधान निर्माता भीम राव अंबेडकर की मूर्ति को खंडित कर दिया गया है।

बताया जा रहा है की मूर्ति पर हमला बीती देर रात कुछ असामाजिक तत्वों ने किया। इलाके के लोगों ने प्रशासन से मांग की है वो अंबेडकर की नई मूर्ति जल्द से जल्द लगवाए।

इस मामले को लेकर दलित समुदाय के कुछ लोगों ने सुबह रास्ता जामकर मांग की देर रात अंबेडकर जो मूर्ति खंडित की गई उसे फ़ौरन बदला जाये जिसके बाद एसडीएम ने भरोसा दिलाया की वो जल्द ही दूसरी मूर्ति तय स्थान पर लगवा देंगे।

तब जाकर मामला शांत हो पाया। इस मामले को लेकर पुलिस ने कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

बता दें कि त्रिपुरा में चुनाव जीतने के बाद बीजेपी ने लेनिन की मूर्ति गिरा दी, वहीं देर रात तमिलनाडू में पेरियार की मूर्ति तोड़ दी गई। वही बंगाल के जाधवपुर यूनिवर्सिटी में श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मूर्ति पर कालिख पोतने का मामला सामने आया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here