एक तरफ देश में बैंकों के हजारों करोड़ के घोटाले उजागर हो रहे है। वही दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश में एक किसान के बिजली बिल बकाया होने पर विभाग के कर्मचारियों एक बुजुर्ग किसान को इतना डराया की उसकी सदमें से मौत हो गई। ये मामला है बरेली के एक गाँव का जहाँ एक किसान की मात्र साढ़े 9 हजार रुपये बिल का बकाया कीमत अपनी ज़िन्दगी देकर चुकानी पड़ी है।

दरअसल ये मामला है बरेलु जिले के भमोरा थाना क्षेत्र के बल्लिया गांव का जहाँ एक 70 वर्षीय किसान त्रिफूल के ऊपर बिजली विभाग का करीब साढ़े 9 हजार रुपये बकाया था। बिजली विभाग के लोग जब उससे उसके बकाया याद दिलाने पहुंचे तो उसे बकाया न जमा होने पर जेल भेजे जाने का प्रावधान बताना लगें।

बिजली विभाग के कर्मचारियों की धमकी से किसान इतना सदमे में आ गया की बीती रात मौत हो गई। परिवार वालों ने आरोप लगाया की उनकी मौत का विभाग के कर्मचारियों की वो धमकी थी जिसमें वो किसान को जेल भेजें जाने की बात कह रहें थें।

बिजली विभाग ने इस मामले सफाई देते हुए कहा कि  त्रिफूल पर बिजली विभाग का साढ़े 9 हजार रुपये बकाया थे। जिस वजह से उनकी बिजली काटी गई है।

अब सवाल उठता है की जेल भेजें जाने का डर सिर्फ गरीब किसानों पर ही क्यों दिखाया जा रहा है। जहां एक तरफ नीरव मोदी,ललित मोदी और विजय माल्या जैसे हजारों करोड़ का चुना लगाकर विदेश भाग जाते है उन्हें सरकार ऐसी धमिकियां क्यों नहीं देती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here