भारत बंद के दौरान भड़की हिंसा पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने बीजेपी को ज़िम्मेदार ठहराया है। मायावती ने कहा कि भारत बंद इतना सफल रहा की बीजेपी इसे देख डर गई और दलितों पर हिंसा करनी शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि भारत बंद को लेकर जिस तरह से दलितों को झूठे केस लगाकर उन्हें जेल में डाला जा रहा है,ये दिखाता है की बीजेपी को दलितों से कितना प्रेम है।


बसपा सुप्रीमो भारत बंद का ज़िक्र करते हुए कहा कि भारत बंद के दौरान साजिश के तहत तोड़फोड़ और आगजनी की गई। उन्होंने यह भी दावा किया कि भारत बंद पूरी तरह सफल रहा और इस प्रदर्शन ने बीजेपी को डरा दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस प्रदर्शन के बाद बीजेपी शासित राज्यों के प्रशासन ने दलितों पर अत्याचार शुरू कर दिया है।

मायावती ने कहा आखिर ऐसी कौन सी वजह है की केंद्र और राज्य दोनों हीओ जगह बीजेपी की सरकार है फिर भी पुलिस सिर्फ दलितों को ही अपना निशाना बना रही है। मायावती ने कहा कि बीजेपी दलितों और आदिवासियों को कुचलने की कोशिश कर रही है। उन्होंने सभी दलितों से अपील की अगर सरकार उनपर झूठा केस दर्ज करवा रही है तो अपने त्पीड़न के खिलाफ कोर्ट जा सकते है।

मायावती ने बीजेपी के दलित सांसदों द्वारा पीएम मोदी को लिखे शिकायती चिट्ठियों पर कहा कि ये सब सिर्फ एक नाटक है। उन्होंने कहा ये सभी दलित नेता स्वार्थी मानसिकता वाले नेता हैं और दलित समाज के लोग इन्हें बखूबी समझते हैं। मायावती ने दावा किया कि दलित समाज के लोग आने वाले चुनावों में इन सांसदों को माफ नहीं करने वाले।


दलितों पर दर्ज हो रहे झूठे केस पर मायावती ने यकीन दिलाया की जब हमारी सरकार प्रदेश में बनेगी उसी दिन हम सभी दलितों पर लगे झूठे केस वापस ले लेंगें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here