बिहार का समस्तीपुर के रोसड़ा कस्बे में बीते मंगलवार को प्रतिमा विसर्जन का कार्यक्रम था। मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम के दौरान दो गुटों के बीच झड़प हो गए और दोनों ओर से सैकड़ों की भीड़ ने पत्थरबाजी शुरू कर दी थी। नारेबाजी और पथराव के बीच बवाल इतना बढ़ गया कि पुलिस को उपद्रवियों को काबू में लाने के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ी।

इस हिंसक झड़प के बाद पूरे इलाके में धारा 144 लगा दी गई है और किसी तरह से अफवाह के कारण हालात बेकाबू न हों इसके लिए मोबाइल और इंटरनेट सेवा बंद है।

वही सोशल मीडिया पर भी लोग इस मामले पर खुलकर लिख रहें है। सोशल मीडिया पर पत्रकारों से लेकर आम लोग सरकार विफलता से लेकर बिहार में शांति की बात कर रहे है।

सोशल मीडिया पर अनवर अशरफ ने लिखा मुसलमान भाइयो – जाईए, जेल से अपने हिन्दू भाइयों को छुड़ा लीजिए। ये बुरे लोग नहीं हैं, हो ही नहीं सकते -ये सब आपके भाई हैं।

बीजेपी के मक्कार नेताओं के चक्कर में फंस गए हैं, गंदी राजनीति के शिकार हो गए हैं। अपना दिल बड़ा कीजिए, आप दोनों हजारों साल से एक साथ रह रहे हैं – आगे भी साथ रहेंगे। आपकी दानिशमंदी मिसाल बनेगी।

जाईए, जेल वालों से बोल दीजिए कि आपको कोई शिकायत नहीं, ये अपने भाई हैं। उनके साथ बैठ कर चाय पीजिए, गले लगाइए और समझिए-समझाइए कि किस तरह अपनी नाकामी छिपाने के लिए बीजेपी भाई-भाई को लड़ा रही है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here