पिछले कई दिनों से बिहार दंगों की आग में जल रहा है। बिहार के मुख्यमंत्री और सुशासन बाबू कहें जाने नीतीश कुमार ने इसी बीच मजार पर जाकर शांति की दुआ मांगी, दंगों की आग में बिहार के 6 जिलों में सांप्रदायिक हिंसा खबर आई थी।

जिसे लेकर नीतीश कुमार ने अब मजार जाकर शांति की दुआ मांगी है। इस मामले पर आरजेडी सांसद ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें एक कठपुतली करार दिया है।

दरअसल रामनवमी के बाद से ही बिहार और बंगाल संप्रदायिक हिंसा की आग में जल रहे हैं। बिहार के औरंगाबाद, नवादा, समस्तीपुर, भागलपुर, मुंगेर और नालंदा इस तनाव की चपेट में हैं। वही सीएम नीतीश कुमार दंगों के बाद आज पहली बार जनता के बीच नज़र आये।

उन्होंने हनुमान जयंती के दिन नीतीश कुमार ने पटना की एक मजार पर जाकर मत्था टेका और चादर चढ़ाई। इसके साथ ही राज्य की शांति के लिए दुआ मांगी।

इस मामले पर आरजेडी प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद मनोज झा ने उन्हें आड़े हाथों लिया और कहा कि प्रार्थना और दुआएं भी तभी मक़बूल होती है जब प्रशासन और जिम्मेवार लोग नफरत और हिंसा भड़काने वालों को चिन्हित कर गिरफ्तार करे ना कि उनके सामने सरेंडर करती दिखें। कठपुतलियां इतिहास में कठपुतली की भूमिका में ही दर्ज होंगी सनद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here