देश में चुनाव आयोग की प्रासंगिकता ख़त्म होती जा रही है। इसका कारण सत्ताधारी भाजपा बनी हुई है। आज चुनाव आयोग कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करने वाला है। लेकिन भाजपा की तरफ से ये ऐलान पहले ही हो गया।
भाजपा के आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने ट्विटर पर चुनाव आयोग से पहले ही कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया। विवाद होने के बाद अमित मालवीय ने ये ट्वीट डिलीट कर दिया है।

इस पर सोशल पर जनता से लेकर विपक्ष नेताओं तक ने भाजपा पर निशाना साधा है।
गौरव पांधी नाम के ट्विटर यूज़र ने कहा कि ‘ये तो अनोखी बात है। भाजपा के आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने चुनाव आयोग से पहले कर्नाटका चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया। कम से कम चुनाव आयोग को प्रासंगिक बने रहने दे।
वहीं कांग्रेस नेता तहसीन पूनावाला ने कहा कि भाजपा को कैसे चुनाव की तारीखों का पहले पता चल गया। इसका मतलब भारतीय चुनाव आयोग स्वतंत्र नहीं है। बल्कि सरकार के लिए काम कर रहा है। चुनाव आयोग को शर्म आनी चाहिए।