अपने विवादित बयानों से सुर्खियां बटोरने वाले भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एच राजा ने द्रमुक प्रमुख करुणानिधि और उनकी बेटी सांसद कनिमोझी पर विवादास्पद टिप्पणी की है। बीजेपी नेता ने कनिमोझी को करुणानिधि की अवैध संतान करार दिया है।

बीजेपी नेता ने ट्वीट कर कहा कि तमिलनाडु के पत्रकार सिर्फ राज्यपाल पर ही सवाल क्यों उठाते हैं? वे उस व्यक्ति को लेकर सवाल क्यों नहीं उठाते हैं, जिनकी एक अवैध बेटी है और जिन्हें राज्यसभा सदस्य बनाया गया है? बीजेपी नेता की यह टिप्पणी तमिलनाडु में राज्यपाल और पत्रकार के बीच विवाद के बाद आई है।

दरअसल, तमिलनाडु में इन दिनों एक ‘डिग्री के लिए सेक्स’ विवाद चर्चाओं में है। इसी को लेकर मंगलवार (17 अप्रैल) को राज्यपाल ने एक प्रेस कांफ्रेंस बुलाई थी। इस दौरान एक महिला पत्रकार ने राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित से सवाल पूछा था, जिसके जवाब में राज्यपाल ने महिला पत्रकार के गाल सहला दिए थे। इसको लेकर विवाद खड़ा हो गया। हालांकि बाद में राज्यपाल ने महिला पत्रकार से माफी मांग ली।

अब बीजेपी नेता के बयान के बाद राज्य में राजनीतिक भूचाल आ गया है। कनिमोझी ने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा, ‘मैं ऐसे किसी आदमी की बातों का जवाब नहीं दूंगी। मैं उनके स्तर तक नीचे नहीं गिर सकती हूं। लेकिन बीजेपी को इस मामले में बोलना चाहिए।’

बता दें कि कनिमोझी को लेकर यह बयान देने वाले बीजेपी नेता एच राजा का विवदों से गहरा नाता है। वो अपने बयानों को लेकर अकसर विवादों में रहते हैं। इससे पहले भी राजा ने करुणानिधि को हिंदू विरोधी और हिंदुओं का दुश्मन करार दिया था।

त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में बीजेपी की अप्रत्याशित जीत के बाद राज्य में लेनिन की दो मूर्तियां तोड़ दी गई थीं। इसके बाद राजा ने सोशल मीडिया पर पेरियार की मूर्ति को भी तोड़ने की अपील की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here