गाय के नाम पर सियासत ख़त्म होने का नाम ही नहीं ले रही। गाय को लेकर आए दिन BJP नेताओं द्वारा ऊटपटांग बयान सामने आ ही जाते हैं। अब बाराबंकी के वरिष्ठ बीजेपी नेता एवं पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रंजीत बहादुर श्रीवास्तव ने गाय को लेकर एक बेतुका बयान दिया है।

BJP नेता ने अपने बयान में गाय का धर्म तय कर दिया है। उन्होंने गाय को हिंदू बताया है। दरअसल, बीजेपी नेता रंजीत बहादुर श्रीवास्तव का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें वह गाय को हिंदू बताते नज़र आ रहे हैं।

वीडियो में BJP नेता कह रहे हैं कि वैदिक रूप से गाय का धर्म हिंदू है, इसलिए उसका अंतिम संस्कार मुस्लिम पद्धति से नहीं होना चाहिए। गाय का अंतिम संस्कार हिंदू पद्धति से ही होना चाहिए।

ग़ौरतलब है कि रंजीत बहादुर श्रीवास्तव बीजेपी के वही नेता हैं, जिन्होंने लोकसभा चुनाव से पहले मुसलमानों को लेकर एक बेहद आपत्तिजनक बयान दिया था। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा था कि अगर मुसलमानों की नस्लों को बर्बाद करना चाहते हैं तो नरेंद्र मोदी को ही दोबारा प्रधानमंत्री बनाएं।

श्रीवास्तव ने बाराबंकी से बीजेपी प्रत्याशी उपेंद्र रावत के नामांकन से पहले एक सभा को संबोधित करते हुए कहा था, ‘मुस्लिमों की नस्लों को बर्बाद करने के लिए नरेंद्र मोदी को चुनें। प्रधानमंत्री मोदी ने पांच साल में मुसलमानों का मनोबल तोड़ा है। अब वोट के जरिए मुस्लिम सत्ता हथियाना चाहते हैं लेकिन कामयाब नहीं होंगे।’

रंजीत बहादुर के बोल यहीं पर नहीं रुके थे उन्होंने आगे कहा था कि लोकसभा चुनाव के बाद चीन से मशीन मंगवाकर 10-12 हजार मुस्लिमों की हजामत कराई जाएगी। हजामत कराकर सारे मुस्लिम हिंदू धर्म में शामिल हो जाएंगे।

बता दें कि रंजीत बहादुर श्रीवास्तव बाराबंकी की नवाबगंज नगरपालिका के अध्यक्ष रह चुके हैं। इस वक्त उनकी पत्नी इस पद पर आसीन हैं। वह पहले भी विवादित बयान देते रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here