बीजेपी की हिंसक राजनीतिक अब खुलकर सामने आ चुकी है। पांच मार्च को त्रिपुरा के बेलोनिया शहर के सेंटर ऑफ कॉलेज स्कॉयर में खड़ी लेनिन की प्रतिमा को जेसीबी मशीन से गिरा दिया।

लेनिन रूस में बोल्शेविक क्रांति के नेता एवं रूस में साम्यवादी शासन का संस्थापक थें। दुनियाभर के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय लेनिन के विचारों पढ़ाया जाता है।

लेनिन की मूर्ति को तोड़ने के बाद बीजेपी का अगला निशाना है जनक्रांति के नायक पेरियार ई.वी. रामास्वामी नायकर की मूर्ति । तमिलनाडु के बीजेपी नेता एच राजा ने अपने एक फेसबुक पोस्ट में पेरियार को जातिवादी कहते हुए उनकी मूर्ति को तोड़ने की बात कही है।

बीजेपी नेता एच राजा ने लिखा कि ‘लेनिन कौन है? भारत में उनकी क्या प्रासंगिकता है? सांप्रदायिकता और भारत के बीच क्या कड़ी है? कल त्रिपुरा में लेनिन की मूर्ति को नष्ट किया गया। तमिलनाडु में, जातिवादी पेरियार की मूर्तियां नष्ट की जाएंगी।’


इस फेसबुक पोस्ट पर बवाल बढ़ने के बाद एच राजा ने इसे डिलीट कर दिया है। एच राजा की पोस्ट अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। बीजेपी नेता अपनी इस पोस्ट की वजह से संकट में आ चुके हैं।


डीएमके अध्यक्ष एमके स्टालिन एच राजा की पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है कि ‘किसी की हिम्मत नहीं है कि पेरियार की मूर्ति को हाथ लगा दे। एच राजा की टिप्पणियां हिंसा को उकसाने वाली है। वह ऐसा बार-बार कर रहे हैं। उन्हे इसके लिए गिरफ्तार किया जाना चाहिए।’

तमिलनाडु में बीजेपी यूथविंग के उपाध्यक्ष SG Suryah ने भी पेरियार की मुर्ति तोड़ने की बात कही है। Suryah ने ट्वीट किया है कि बीजेपी त्रिपुरा में लेनिन की मूर्ति को तोड़ने में सफल रही। तमिलनाडु में परियार की मुर्ति गिराने का इंतजार नहीं कर सकता।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here