किसानों और नौजवानों की अनदेखी से नाराज़ बीजेपी विधायक आशीष देशमुख ने मंगलवार को विधानसभा के साथ-साथ अपनी पार्टी की सदस्यता से भी इस्तीफ़ा दे दिया है। अब कयास लगाए जा रहे हैं कि देशमुख कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं।

नागपुर जिले के कटोल विधानसभा क्षेत्र से विधायक आशीष देशमुख ने अपने इस्तीफे का ऐलान ट्विटर के ज़रिए किया। वह बुधवार को महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष हरिभाऊ बागडे को अपना आधिकारिक इस्तीफा सौंपेंगे।

बताया जा रहा है कि देशमुख शाम को वर्धा में राहुल गांधी से मुलाकात कर सकते हैं। जिसके बाद वह कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं।

किसानों को मारकर ‘जय किसान’ के विचारों का नरसंहार किया जा रहा है और हम चुपचाप देख रहे हैं : विशाल ददलानी

देशमुख ने बीजेपी पर बंटवारे और वोटबैंक की राजनीति करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा, ‘पिछले चार साल में देश में किसानों और नौजवानों की हालत और ज्यादा खराब हुई है लेकिन सरकार वोटबैंक की राजनीति में लगी है। उसका ध्यान देश को बांटकर चुनाव जीतने पर है।’

देशमुख ने आगे कहा, ‘बीजेपी देश के लोगों को नजरंदाज कर रही है इसलिए मैं विधायक पद और पार्टी की सदस्यता से इस्तीफे की पेशकश करता हूं।’

आशीष देशमुख महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष रंजीत देशमुख के बेटे हैं जो कई साल से महाराष्ट्र काटकर अलग विदर्भ राज्य बनाने की मांग कर रहे हैं।

चाय वाले की सरकार में ‘किसानों’ को रोका जा रहा है और देश के ‘लुटेरों’ को विदेश भेजा जा रहा है

बता दें कि देशमुख पार्टी से काफी समय से नाराज़ चल रहे थे। पिछले कुछ महीने से बीजेपी में रहते हुए इन्होंने किसानों के मुद्दे पर अपनी ही पार्टी के खिलाफ बगावत का झंडा बुलंद कर दिया था। उन्होंने फरवरी में किसानों के हितों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए सीएम देवेंद्र फडणवीस से इस्तीफ़े की मांग भी की थी।

देशमुख ने मोदी सरकार और महाराष्ट्र की फडणवीस सरकार पर रोज़गार पैदा करने में नाकाम रहने को लेकर भी निशाना साधा था।

गांधी जयंती के दिन भी किसानों पर गोलियां चलवाकर मोदी ने साबित कर दिया, ये गोडसे के लोग हैं

देशमुख ने कहा था कि बीजेपी ने हर साल दो करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था, लेकिन पिछले चार सालों में देश में सिर्फ़ 2.2 लाख नौकरियां पैदा की गईं। इसके साथ ही देशमुख ने मुस्लिमों के आरक्षण के मुद्दे को उठाकर बीजेपी सरकार की मुश्किलें बढ़ा दी थीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here