बीजेपी नेता इन दिनों सत्ता के नशे में किस कदर चूर हैं, इसकी एक बानगी उत्तराखंड में देखने को मिली। यहां रुद्रपुर के बीजेपी विधायक राजकुमार ठुकराल ने एक महिला सब इंस्पेक्टर से अभद्रता की।

बताया जा रहा है कि महिला सब इंस्पेक्टर ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर विधायक के करीबी को हिरासत में ले लिया था। इसी मामले में विधायक थाने पहुंचे थे और सत्ता की हनक दिखाते हुए महिला पुलिसकर्मी पर बरस पड़े।

इस मामले का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में विधायक को महिला सब इंस्पेक्टर अनिता गैरोला से अभद्रता करते साफ़ देखा जा सकता है।

बीजेपी विधायक अनिता गैरोला पर ना सिर्फ चिल्लाते दिख रहे हैं बल्कि उन्हें बदतमीज़ बोलते हुए धमकी देते नज़र आ रहे हैं। इस दौरान विधायक इतना भड़क जाते हैं कि उन्होंने महिला सब इंस्पेक्टर को पीटने के लिए अपना हाथ उठा ही लिया था।

हालांकि वहां मौजूद लोगों ने स्थिति को किसी तरह संभाल लिया।

दरअसल, शुक्रवार को महिला सब-इंस्पेक्टर अनिता गैरोला इंदिरा चौक पर वाहनों की चेकिंग कर रही थीं। इस दौरान एक बाइक सवार अपनी पत्नी के साथ वहां पहुंचा।

पुलिस का कहना है कि बाइक सवार नशे में था और गाड़ी के कागज़ात मांगने पर वह पुलिसकर्मियों के साथ उलझ गया। जिसके बाद आरोपी युवक को उसकी पत्नी के साथ कोतवाली लाया गया।

जब इसकी खबर बीजेपी विधायक को लगी तो वे कोतवाली पहुंचे और सीपीयू की महिला दरोगा पर भड़क गए।

वीडियो में देखा जा सकता है कि वो जोर-जोर से चिल्ला रहे हैं और बार-बार पूछ रहे हैं कि किसने मारा? महिला सब इंस्पेक्टर अपनी बात रखने की कोशिश कर रही हैं। लेकिन विधायक कुछ भी सुनने को तैयार नहीं हुए और चीखते हुए अनिता गैरोला को धमकियां देते रहे।

बता दें कि इससे पहले भी ठुकराल विवादों में रह चुके हैं। मार्च में दलित महिला से मारपीट के आरोप में पार्टी ने उनके खिलाफ नोटिस भी जारी किया था।

ठुकराल पर आरोप लगा था कि एक किशोर और किशोरी के घर से भागने के बाद हुई पंचायत में उन्होंने किशोर की मां और बहनों से मारपीट की थी। इसका विडियो वायरल होने के बाद हो रही फजीहत को देखते हुए पार्टी ने उन्हें नोटिस जारी किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here