कोरोना महासंकट के दौरान अस्पतालों में मेडिकल सुविधाओं की कमी के कारण भारत में हर दिन मौत का तांडव हो रहा है। ऐसे में जनता की मदद करने वाले नेताओं और कार्यकर्ताओं को सरकार द्वारा गिरफ्तार किया जा रहा है।

कई लोगों पर इस मुश्किल घड़ी में जनहित में काम करना मुसीबत का सबब बन चुका है।

इसी बीच अब उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर भारतीय जनता पार्टी के विधायक राकेश राठौर ने ही गंभीर आरोप लगाए हैं।

दरअसल उन्होंने न्यूज़ 24 न्यूज़ चैनल के साथ बातचीत के दौरान कोरोना महामारी को लेकर बंद पड़े ट्रामा सेंटर पर योगी सरकार को घेरा है।

उन्होंने बताया है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उन्होंने इस संदर्भ में एक पत्र भी लिखा है और ट्रामा सेंटर को दोबारा खुलवाने की मांग की है।

भाजपा विधायक राकेश राठौड़ ने बताया है कि इस मामले में बातचीत करने के लिए उन्होंने कई बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात भी की है। लेकिन अभी तक उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई।

योगी सरकार पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में सब राम राज्य है। यहाँ सब सही चल रहा है। इससे बेहतर कुछ हो नहीं सकता है। जो सरकार कह रही है उसे ही सही मानो।

यहां पर विधायकों की क्या हैसियत है। अगर हम ज्यादा बोलेंगे तो हम पर भी देशद्रोह और राजद्रोह का केस कर दिया जाएगा।

मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि क्या आपको यह लगता है कि विधायक को सरकार के समक्ष अपनी मांग रख सकते हैं। भाजपा विधायक राकेश राठौड़ का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

आपको बता दें कि सीतापुर से विधायक राकेश राठौर पर पहले कई और नेता भी योगी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल चुके हैं। हाल ही में मंत्री संतोष गंगवार ने भी सीएम योगी को पत्र लिखकर सरकार और सिस्टम को पोल खोली थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here