sakshi maharaj

शुक्रवार को जब प्रधानमंत्री मोदी ने कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा की, तब से ही विपक्ष के कई नेताओं ने इसे चुनावी चाल बताना शुरू कर दिया था।

अब भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने एक ऐसा बयान दिया है जो विपक्षी नेताओं के आरोप को बल दे रहा है। उन्होंने कहा है, ‘बिल तो बनते रहते हैं-बिगड़ते रहते हैं, वापस आ जाएंगे, दोबारा बन जाएंगे, कोई देर नहीं लगती’।

उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव और कृषि कानूनों की वापसी के घोषणा पर मीडिया से बात करते हुए साक्षी महाराज ने कहा, “आप अच्छी तरह से जानते हैं कि तथाकथित किसानों के अपवित्र गठजोड़ में उनके मंच से ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’, ‘खालिस्तान जिंदाबाद’ जैसे अपवित्र नारे लग रहे थे।

मोदी जी के लिए, भारतीय जनता पार्टी के लिए सबसे पहले राष्ट्र है, बिल तो बनते रहते हैं-बिगड़ते रहते हैं, वापस आ जाएंगे, दोबारा बन जाएंगे, कोई देर नहीं लगती है लेकिन मैं तो मोदी जी को ह्दय से धन्यवाद करूंगा, उन्होंने बहुत बड़े दिल का परिचय दिया कि उन्होंने बिल और राष्ट्र में से राष्ट्र को चुना।”

बता दें कि, शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीनों कृषि कानूनों को निरस्त करने की घोषणा की थी, जिसे संसद के आगामी सत्र में संवैधानिक प्रक्रिया के जरिए खत्म किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here