बीजेपी सांसद प्रहलाद जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग़रीबों और दलितों के लिए कुछ नहीं करेंगे। उन्होंने यह बात बीजेपी चीफ़ अमित शाह के बयान का कन्नड़ में अनुवाद करते हुए कही।

इससे पहले अमित शाह ने कर्नाटक में अपनी ही पार्टी के सीएम उम्मीदवार बीएस येदियुरप्पा को सबसे भ्रष्ट बता दिया था।

बीजेपी सांसद के इस बयान पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने चुटकी ली है। उन्होंने एक ट्वीट कर लिखा, “बीजेपी सांसद प्रहलाद जोशी कहते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग़रीबों और दलितों के लिए कुछ नहीं करेंगे। मुझे हैरानी है कि सारे बीजेपी नेताओं ने सच बोलना शुरु कर दिया है”।


दरअसल, प्रहलाद जोशी अमित शाह के भाषण का हिंदी से कन्नड़ में अनुवाद कर रहे थे। इस दौरान उनसे भारी ग़लती हो गई और उन्होंने यह कह डाला कि पीएम मोदी ग़रीबों और दलितों के लिए कुछ नहीं करेंगे। जबकि हिंदी में अमित शाह ने यह बात नहीं कही थी।

बता दें कि इससे पहले अमित शाह से भी एक प्रेस कॉफ्रेंस के दौरान बड़ी ग़लती हो गई थी। उन्होंने अपनी ही पार्टी के सीएम उम्मीदवार बीएस येदियुरप्पा को भ्रष्टाचारी नंबर 1 बता दिया था। जबकि वह सिद्दारमैया सरकार पर हमलावर थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here