भाजपा से नाराज़ हो रहे उसके दलित नेताओं की लिस्ट लम्बी होती जा रही है। उत्तरप्रदेश में दलित नेताओं के नाराज़ होने के बाद अब भाजपा सांसद उदित राज ने दलितों के साथ शोषण होने का आरोप लगाया है।

उदित का आरोप है कि भारत बंद में जिन दलितों ने हिस्सा लिया था उन पर अत्याचार किया जा रहा है उनका शोषण किया जा रहा है। उदित राज ने ट्वीट कर ये आरोप लगाया है।

शनिवार को उदित राज ने ट्वीट कर लिखा कि दो अप्रैल को भारत बंद के दौरान हुए प्रदर्शन में हिस्सा लेने वाले दलितों पर अत्याचार की खबरें मिल रही हैं। यह सब रुकना चाहिए।

बता दें कि  एससी/एसटी एक्ट में बदलाव के खिलाफ दलित समाज ने भारत बंद किया था। इस दौरान कई राज्यों में हिंसा भी हुई थी। इस हिंसा में 12 लोगों की जान भी गई थी। उदित राज पहले ही एक्ट में बदलाव के खिलाफ थे।  सांसद ने कहा था, ‘निर्णय दुर्भाग्यपूर्ण है और इसके गंभीर नतीजे देखेने को मिलेंगे।

उदित राज ने आरोप लगाते हुए एक के बाद एक कई ट्वीट किए। अगले ट्वीट ने उदित ने लिखा कि दो अप्रैल के बाद से दलितों का देशभर में टॉर्चर हो रहा है। बाडमेर, जालौर, जयपुर, ग्वालियर, मेरठ, बुलंदशहर, करौली समेत कई जगहों पर ऐसा हो रहा है। बल्कि पुलिस भी दलितों पर गलत मामले दर्ज कर रही है उनकी ही पिटाई कर रही है।

उदित ने किसी का नाम तो नहीं लिया लेकिन उनका निशाना मोदी सरकार की तरफ ही था। गौरतलब है कि उत्तरप्रदेश से लेकर मध्यप्रदेश तक में पुलिस पर दलितों के साथ दुर्व्यवहार और हिंसा के आरोप लगे हैं।

उदित ने अगले ट्वीट में लिखा कि ग्वालियर में मेरे खास कार्यकर्ता को टॉर्चर किया गया जबकि उसने कुछ गलत नहीं किया था। वह मदद के लिए गिड़गिड़ा रहा है।

बता दे की इससे पहले इटावा के सांसद अशोक दोहरे, रॉबर्ट्सगंज के सांसद छोटेलाल खरवार,बहराइच से सावित्री बाई फुले इन सभी सांसदों ने प्रधानमंत्री मोदी को चिट्टी लिख चुके है। वही उनके सहयोगी दल सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के चीफ ओमप्रकाश राजभर बीजेपी से अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here