बीजेपी नेताओं की बदज़ुबानी इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है। उन्नाव गैंगरेप पर बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह के आपत्तिजनक बयान के बाद अब मध्य प्रदेश के देवास से बीजेपी सांसद मनोहर उंटवाल कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह की पत्नी पर बेहद शर्मनाक टिप्पणी कर विवादों में घिर गए हैं।

मध्य प्रदेश के देवास से बीजेपी सांसद मनोहर उंटवाल ने गुरुवार को एक कार्यक्रम में संबोधन के दौरान कहा कि दिग्विजय सिंह ने एमपी के लिए कुछ नहीं किया लेकिन दिल्ली से एक आइटम जरूर लेकर आ गए। नर्मदा यात्रा पर निकल गए। अभी कह रहे हैं कि साधुओं को लाल बत्ती दे दी उनसे इनको तकलीफ हो रही है।

बीजेपी सांसद ने बाद में अपने बयान पर सफाई भी दी। उन्होंने कहा, ‘मैं दिग्विजय सिंह जी की बहुत इज्जत करता हूं और मैं महिलाओं की भी इज्जत करता हूं। मेरे बयान को तोड़ा-मरोड़ा गया। मैं उनकी पत्नी के बारे में बात नहीं कर रहा था।’

ग़ौरतलब है कि हाल ही में कांग्रेस ने कहा था कि दिग्विजय सिंह ने अपनी ‘नर्मदा यात्रा’ के दौरान मध्य प्रदेश सरकार में व्याप्त भ्रष्टाचार से जुड़े अहम सबूत इकट्ठे किए हैं, जिनका वह जल्द की खुलासा करेंगे। इसी बात के जवाब में बीजेपी सांसद ने यह शर्मनाक बयान दिया। सांसद के इस बयान का कई महिलावादी संगठनों ने विरोध किया है।

बता दें कि दिग्विजय सिंह की 3,00 किलोमीटर लंबी नर्मदा परिक्रमा 9 अप्रैल को नरसिंहपुर जिले में नदी के बर्मन घाट पर खत्म हुई। 70 साल के सिंह और उनकी पत्नी अमृता ने नरसिंहपुर जिले से ही नर्मदा परिक्रमा यात्रा की शुरुआत की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here