भारत के पूर्व रेल मंत्री, बिहार पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व सांसद लालू प्रसाद यादव को झारखंड की भाजपा सरकार ने इलाज के लिए प्लेन से दिल्ली जाने की अनुमति नहीं दी। लालू यादव को राजधानी एक्सप्रेस से रांची से दिल्ली लाया गया है। बुधवार रांची से रवाना हुए लालू आज दिल्ली पहुंच चुके हैं। उन्हें इलाज के लिए एम्स ले जाया जा रहा है।

दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पिता लालू यादव को रिसीव करने पहुंची मीसा भारती ने झारखंड की भाजपा सरकार कोसते हुए कि लालू को विमान से नई दिल्ली लाया जाना चाहिए था लेकिन ऐसा नहीं किया गया।

मीसा ने कहा कि मेरे पिता की तबीयत ज्यादा खराब है इसलिए उन्हें दिल्ली लाया गया लेकिन झारखंड सरकार ने इस बात को नजअंदाज कर दिया।

बता दें कि चारा घोटाले में सजा पाने के बाद लालू यादव इन दिनों बिरसा मुंडा कारागार में कैद हैं, लेकिन अचानक शुगर लवेल बढ़ने और ह्रदय रोग की वजह से उन्हें रिम्स में भर्ती किया गया था। डॉक्टरों ने उन्हें इंसुलिन लेने की सलाह दी थी, जिसे लालू ने लेने से इनकार कर दिया और इलाज के लिए खुद को एम्स भेजने की बात कही थी।

इस गंभीर अवस्था में भी सरकार द्वार प्लेन से जाने की अनुमति नहीं दी। अब इस बात को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। बिहार के राजद विधायक भोला यादव ने झारखंड की भाजपा सरकार पर हमला करते हुए कहा कि उन्होंने लालू प्रसाद को प्लेन से दिल्ली भेजने की मांग की थी, लेकिन सरकार उन्हें ट्रेन से भेज रही है। सोशल मीडिया पर लालू को ट्रेन से लाए जाने का विरोध हो रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here