‘मैं जब चुनाव लड़ रही थी, तब एक महाराज जी आए थे। उन्होंने कहा था कि यह बहुत बुरा समय चल रहा है। विपक्ष आपकी पार्टी (बीजेपी) और उसके नेताओं के लिए एक मारक शक्ति का प्रयोग कर रहा है।’ ये बयान भोपाल से नवनिर्वाचित बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर का है।

दरअसल प्रज्ञा सिंह ठाकुर भोपाल में अरुण जेटली और पूर्व सीएम बाबूलाल गौर की याद में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में हिस्सा लेने पहुंची थी। जहां उन्होंने हाल ही में बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के असामयिक निधन को लेकर अजीबोगरीब बयान दिया है।

उन्‍होंने सीधे सीधे ये शक ज़ाहिर किया कि विपक्ष बीजेपी नेताओं पर ‘मारक शक्ति’ का इस्‍तेमाल कर रहा है। बीजेपी सांसद ने कहा कि मैं यह बात भूल गई थीं, लेकिन अब जब मैं यह देखती हूं कि हमारी पार्टी के नेता एक के बाद एक जा रहे हैं (निधन) तो मुझे उन महाराज जी की बात याद आ रही है।

भले आप विश्‍वास करें या ना करें लेकिन यही सत्य है और यह हो रहा है। साध्‍वी प्रज्ञा ठाकुर ने हाल ही में दिवंगत हुए सभी नेताओं के नाम लिए। उन्‍होंने मनोहर पर्रिकर, सुषमा स्वराज, बाबूलाल गौर और अब अरुण जेटली के निधन को महाराज की बात से जोड़ दिया।

मगर इनमें कई विपक्षी दलों के नेता बयान भूल गई जैसे शीला दीक्षित जोकि कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री रही उनका भी निधन अभी हाल में हुआ है। पर्रिकर, सुषमा, जेटली ये तीनों ही नेताओं की मौत लम्बी बीमारी के चलते हुई। ऐसे ये कहना कि उनपर जादू टोना किया जा रहा है ये कितना डरवाना और अंधविश्वास की खुलेआम प्रदर्शनी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here