राज्यसभा चुनाव में बसपा को मिली हार पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा।

मायावती ने कहा कि बसपा और सपा के आपसी तालमेल से बीजेपी घबरा गई है। बीजेपी भूल रही है हम सपा और बसपा के साथ सरकार चला चुके है।

मायावती ने सवाल उठाते हुए कहा कि, बसपा तभी तक अच्छी है जब वो बीजेपी के साथ जाए अगर उनके साथ न जाये तो बुरी हो जाती है।

बीजेपी सोच रहे होगी राज्यसभा चुनाव में हार के सपा बसपा अलग हो जाएगी मगर बीजेपी को ये जानकर नींद उड़ जाएगी की हम सपा के समर्थन शुक्रिया अदा करते है।

हार पर मायावती ने कहा कि अखिलेश यादव के साथ धोखा हुआ जैसा की उन्हें भी पता है।

गेस्ट हाउस काण्ड का ज़िक्र करते मायावती ने कहा आजकल बीजेपी गेस्ट हाउस कांड को याद दिलाती रहती है। मगर जिसने मेरे हत्या की साजिश में शामिल होने वाले को डीजीपी नियुक्त कर दिया जाता है। ये बीजेपी का दोगला रूप नहीं है तो क्या है।

बसपा सुप्रीमो ने कहा कि बीजेपी ने बसपा के साथ मिलकर सरकार चलाई मगर मुझे इस्तीफा देने पर मजबूर किया था। उन्होंने कहा कि मैं जब बीजेपी के साथ सरकार चला रही थी तब मुझसे कहा गया कि लोकसभा सीटों पर बीजेपी ने कहा मुझसे कहा कि गठबंधन करने पर कहा कि हम 60 सीट ले लेते है और आप 20 सीट ले लो और मुख्यमंत्री बनी रहो।

क्या बीजेपी ये बहुजन समाज आन्दोलन को खत्म करने की साजिश नहीं थी? मेरे खिलाफ बीजेपी ने सीबीआई लगाई मगर मिला कुछ भी नही और आखिर में सुप्रीम कोर्ट ने हमे इंसाफ दिया।

राज्यसभा चुनाव में सीएम योगी के तंज का जवाब देते हुए मायावती ने कहा कि वो अभी राजनीति में नए है धीरे धीरे वो भी बीजेपी की साजिश को समझ जायेंगें। मगर फिर उन्होंने जो किया मैं भी होती तो वही करती।

बता दे कि मुख्यमंत्री योगी ने कहा था कि समाजवादी पार्टी सिर्फ दूसरो से ले सकती है मगर दे नहीं सकती है। मायावती ने आज इन्हीं सभी पर जवाब दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here