राजस्थान में होने वाले चुनाव की चलते सियासी गतिविधियां तेज़ हो गई हैं। राजनीतिक दलों के बड़े-बड़े नेता राजस्थान का दौरा कर रहे हैं और इस सूची में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह भी शामिल हो गए हैं।

राजस्थान चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी अपने ही बिछाए जाल में फस गई। भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह सोमवार को राजस्थान के भीलवाड़ा पहुंचे, जहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ आने वाले चुनाव की रणनीति पर चर्चा की।

बैठक को संबोधित करने के बाद, शाह अपने ही कार्यकर्ताओं से घिर गए।

भगौड़ों के ‘अच्छे दिन’ चल रहे हैं और अभी 50 साल तक चलते रहेंगे क्योंकि उनके साथ अमित शाह हैं : रवीश कुमार

दरअसल, बीजेपी के राम मंदिर बनवाने के वादे पर देश भर में सवाल उठ रहे हैं। इतना ही नहीं अब उनके ही कार्यकर्ता उनसे सवाल करते नज़र आ रहे है। जिसके चलते राजस्थान में कार्यकर्ताओं ने उनके काफ़िल को रोक दिया ।

कार्यक्रम के बाद जब भाजपा अध्यक्ष निकलने लगे तो उनकी गाड़ी रोक मौजूदा कार्यकर्ता राम मंदिर के नारे लगाने लगे और सवाल उठाने लगे कि सभा में इन्होने राम मंदिर की बात क्यों नहीं की। कार्यकर्ताओं ने नारे के साथ कहा कि ‘राम मंदिर बनवाओ’।

परिस्थिति पर काबू पाने के लिए सुरक्षाकर्मियों ने शाह के कार्यकर्ताओं को मौके से खदेड़ दिया। बता दें राम मंदिर की सुनवाई अभी सुप्रीम कोर्ट में चल रही है। इसपर बीजेपी ने पहले से ही साफ़ कर दिया है की वो सुप्रीम कोर्ट के फैसले से मंदिर निर्माण करेगी। कई मौकों पर मोदी सरकार के मंत्रियों ने भी कहा कि राम मंदिर मुद्दा बीजेपी का नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here