उत्तर प्रदेश में बीते दिनों हुए जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के बाद अब ब्लाक प्रमुख के चुनाव होने वाले हैं। जिसे लेकर राज्य में एक बार फिर से सियासी सरगर्मियां तेज हो चुकी है।

ब्लॉक प्रमुख चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी समर्थकों के बीच भिड़ंत होने की खबरें सामने आई है।

खबर के मुताबिक, गोरखपुर, देवरिया, सीतापुर, फतेहपुर समेत कई जिलों में भाजपा और सपा समर्थक आमने-सामने आ गए। दोनों पक्षों की तरफ से मारपीट और फायरिंग की गई।

कई जिलों में घटित घटनाओं में दोनों पक्षों के लोगों के घायल होने की खबर ने पुलिस और प्रशासन पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

बताया जाता है कि लखीमपुर खीरी में तो एक महिला नेता के साथ बदसलूकी कर उन्हें जबरदस्ती रोका जा रहा है।

दरअसल ब्लॉक प्रमुख चुनाव के लिए यूपी के 75 जिलों में आज शाम तक नामांकन और नामांकन पत्रों की जांच होने वाली थी।

लखीमपुर खीरी में ब्लाक प्रमुख नामांकन के दौरान समाजवादी पार्टी की तरफ से ब्लॉक प्रमुख उम्मीदवार की प्रस्तावक को रोका गया।

भाजपा समर्थकों पर आरोप लगा है कि उन्होंने समाजवादी पार्टी के ब्लाक प्रमुख उम्मीदवार रितु सिंह का नामांकन नहीं होने दिया।

सोशल मीडिया पर इसकी एक वीडियो भी सामने आई है। जिसमें देखा जा सकता है कि महिला नेता के साथ कुछ लोग जबरदस्ती कर रहे हैं। यहां तक कि उनकी साड़ी खींची जा रही है। ये लोग भाजपा समर्थक हैं।

इस घटना की निंदा करते हुए अखिलेश यादव ने इन्हें ‘सत्ता के भूखे योगी के गुंडे कहा है’।

इसके अलावा समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष क्रांति कुमार को भी बंधक बनाए जाने की कोशिश की गई। सपा द्वारा आरोप लगाया जा रहा है कि ब्लॉक के अंदर भाजपा समर्थकों ने उनका नामांकन पत्र छीनकर फाड़ दिया।

यह सारी घटना पुलिस के सामने हो रही थी। लेकिन पुलिस ने भाजपा समर्थकों पर कोई कार्रवाई नहीं की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here