फूलपुर उपचुनाव में मिली करारी शिकस्त के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं की नाराज़गी अब बढ़ती नज़र आ रही है। कार्यकर्ता इस हार के लिए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को ज़िम्मेदार ठहरा रहे हैं और उनके इस्तीफ़े की मांग कर रहे हैं।

कार्यकर्ताओं ने सोमवार को इलाहाबाद में झूंसी पुल के पास एक बड़ी होर्डिंग लगाकर अपनी नाराज़गी दर्ज की। इस होर्डिंग में बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने डिप्टी सीएम पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उन्हें हटाने की मांग की है।

भगवा रंग की इस होर्डिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो के साथ कमल का फूल बना है। साथ ही निवेदक के स्थान पर समस्त उपेक्षित कार्यकर्ता भाजपा लिखा है।

बता दें कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के इस्तीफे से खाली हुई फूलपुर सीट पर बीजेपी ने इस बार कौशलेन्द्र सिंह पटेल को अपना प्रत्याशी बनाया था। लेकिन धुव्रीकरण की तमाम कोशिशों के बादजूद बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा। इस सीट पर अब सपा नेता नागेन्द्र सिंह पटेल का कब्ज़ा है।

फूलपुर की सीट कांग्रेस की परंपरागत सीट रही है। लेकिन 2014 में पहली बार केशव प्रसाद मौर्य ने इस सीट पर बीजेपी का परचम फहराया था। केशव ने यहां पर बड़े अंतर से जीत दर्ज की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here